सितम्बर 14, हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इस उपलक्ष्य पर एक वेबिनार का आयोजन किया जा है जिसका विषय है ' साहित्य और समाज का सृजन ' जिसमें भाग लेने ६ देशों के विद्वान एवं साहित्यकार आ रहे हैं। इस वेबिनार में वक्तव्य और कथा -कविता पाठ के माध्यम से इस विषय पर बात चीत होगी। वेबिनार का उद्घाटन , आई सी सी आर , नयी दिल्ली , के अध्यक्ष , श्री विनय सहस्रबुद्धे करेंगे और स्वागत वक्तव्य श्री कुमार तुहिन द्वारा होगा। साहित्य अकादमी के माधव कौशिक, हंगरी से मरिया नेज्यैशी एवं भारत के जाने माने लेखक भी शामिल होंगे। बीजिंग , सियोल , श्रीलंका, मालडीव्ज़ और हंगरी से भी विद्वान एवं साहित्यकार सम्मिलित होंगे और अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । वेबिनार में भाग लेने के लिए नीचे दिए हुए रजिस्ट्रेशन लिंक पर अपनी जानकारी दें , ज़ूम लिंक ईमेल पर भेजा जायेगा
Sept 14 is celebrated as 'Hindi Day' world over. This year, Amrita Sher-Gil Cultural Centre is organising a Webinar on ' Literature & its role in shaping society' in which writers & scholars from 6 countries are participating. Through talks, reading of excerpts from stories & poetry, the subject will be discussed. The Webinar will be chaired by ICCR President, Sri Vinay Sahasrabudhhe and opened by Ambassador Kumar Tuhin. Sri Madhav Kaushik from Sahitya Academy, New Delhi and Dr. Maria Negyesi would also share their valuable inputs on the topic.Panelists from India, Hungary, Beijing, Seoul, Colombo & Maldives would be presenting their thoughts. To participate in the webinar, please REGISTER in the below link and zoom link will be sent on your EMAIL.